बस स्टेशन पौड़ी से कुछ ही दूरी पर स्थित "लक्ष्मीनारायण मन्दिर" की स्थापना १४-फरवरी-१९१२ संक्रान्ति पर्व पर की गई थी। इस मन्दिर में स्थापित लक्ष्मी और नाराय़ण की मूर्ति सन् १९१२ पूर्व विरह गंगा की बाढ़ आने के उपरान्त श्रीनगर राज दरबार से लाकर यहां स्थापित की गयी थी। जिनमें हनुमान जी तथा गणेश जी की मूर्ति पत्थर की है। इसी मन्दिर परिसर में शिवलिंग भी स्थापित है। यह शिवलिंग जिला चिकित्सालय पौड़ी के निर्माण के समय भूमि खुदान के समय चट्टान से प्राप्त हुआ था। मन्दिर की स्थापना के बारें में पुजारी श्री विनोद बहुगुणा के अनुसार लगभग १९५० के वर्ष में एक एक सिद्ध महात्मा इस मन्दिर में आये और जिस स्थान पर शिवलिंग स्थापित है उस स्थान पर अपना त्रिशूल गाढ़कर छह माह के अन्दर शिवलिंग की स्थापना की बात कहा कर चले गये। उनके जाने के बाद जिला चिकित्सालय की भूमि की खुदाई में यह शिवलिंग प्राप्त हुआ जिसकी स्थापना यहां लक्ष्मीनारायण मन्दिर के परिसर में की गई। उन सिद्धमहात्मा का वह त्रिशूल आज भी मन्दिर में स्थापित है। मान्यता है कि सन् १८२० में सिद्ध महात्मा सरजू भैया ने इस स्थान पर विश्राम किया था। मन्दिर प्रांगण के बायीं ओर एक जल स्रोत है, कहा जाता है कि यह जलस्रोत भी उन्ही सिद्ध महात्मा जी के चिमटे से ही उद्गमित हुआ है जिसका लाभ भक्तजन आज भी उठा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर यह मन्दिर विराजमान है वह भूमि पौड़ी गांव के दानदाताओं जसपाल सिंह नेगी, पदमेन्द्र नेगी, स्व० लक्ष्मण सिंह (ब्रिगेडियर साहब) तथा रौथाण बन्धुओं ने दान स्वरूप मन्दिर को उपलब्ध कराई थी। कहा जाता है कि सन् १९१२ से १९६२ तक बद्रीनाथ मन्दिर से इस मन्दिर को एक तोला केसर, एक किलोग्राम चन्दन, एक रूपया दूध आदि के लिये, भगवान के वस्त्र पार्सल द्वारा नियमित रूप से प्रदान होते थे। इसी प्रकार जम्मू के कर्णराजा सन् १९५५ से १९७२ तक दस रूपये महीने पुजारी के लिये भेजते थे। परन्तु अब मन्दिर की अर्थव्यवस्था पूर्णतया दान पर ही निर्भर है। जिसमें स्थानीय दानी दाताओं की सक्रिय भूमिका रहती है। समय समय पर इस मन्दिर में धार्मिक अनुष्ठान होते रहते हैं। वर्ष भर यह मन्दिर भक्तों हेतु खुला रहता है। साभार : वीरेन्द्र खंकरियाल [पौड़ी और आस पास]
कण्डोलिया देवता वस्तुत: चम्पावत क्षेत्र के डुंगरियाल नेगी जाति के लोगों के इष्ट "गोरिल देवता" है। कहा जाता है कि डुंगरियाल नेगी जाति के पूर्वजों ने गोरिल देवता से यहां निवास करने का अनुरोध किया था जिन्हे वे पौड़ी ...
किसी नाम के आगे ईश्वर लगाकर उसको किसी देवी-देवता की उपाधि से विभूषित कर देना हिन्दू संस्कृति की पुरानी परंपरा है। रामायण काल के मूक साक्षी सितोन्स्यूं क्षेत्र में जहां मनसार का मेला लगता है, से एक फर्लांग की दूरी पर तीन नद...
पौड़ी बस स्टेशन से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर कण्डोलिया-बुवाखाल मार्ग पर स्थित है घने जंगल के मध्य स्थित है "नागदेव मंदिर"। प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण घने बांज, बुरांश तथा गगनचुम्बी देवदार, चीड़ के वृक्षों के...
संपूर्ण उत्तराखण्ड देवभूमि के नाम से विख्यात है। ऋषि मुनियों की यह पुण्यभूमि आज भी अनेक देवी देवताओं के नाम पर प्रतिष्ठित मन्दिरों को अपनी गोद में आश्रय दिये हुये भारतीय संस्कृति को पोषित कर रही है। प्राचीनकाल से ही भक्तगण...
देवलगढ़ का उत्तराखण्ड के इतिहास में अपना एक अलग ही महत्व है। प्राचीन समय में उत्तराखण्ड ५२ छोटे-छोटे सूबों में बंटा था जिन्हें गढ़ के नाम से जाना जाता था और इन्ही ने नाम पर देवभूमि का यह भूभाग गढ़वाल कहलाया। १४वीं शताब्दी में...
सीता और लक्ष्मणजी सितोन्स्यूं क्षेत्र की जनता के प्रमुख अराध्य देव हैं। देवल गांव में शेषावतार लक्ष्मण जी का एक अति प्राचीन मन्दिर है। इसके चारों और छोटे बड़े ११ प्राचीन मन्दिर और हैं। इन बारह मन्दिरों की संरचना और उनमें स्...