Thursday November 21, 2024
234x60 ads

नागेश्वर मन्दिर, नागेश्वर गली श्रीनगर

नागेश्वर मन्दिर, नागेश्वर गली श्रीनगर
नागेश्वर मन्दिर, नागेश्वर गली श्रीनगरनागेश्वर मन्दिर, नागेश्वर गली श्रीनगरनागेश्वर मन्दिर, नागेश्वर गली श्रीनगर
नागेश्वर मन्दिर

श्रीनगर में यह मन्दिर अत्यन्त प्रसिद्ध माना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार मान्यता है कि ब्रह्महत्या के भय से भागते हुये भगवान शिव ने इस स्थान पर नागों अर्थात सर्पों को छुपा दिया था। जिस गली में यह मन्दिर स्थित है उसे स्थानीय लोग नागेश्वर गली के नाम से जानते हैं। कहा जाता है कि अलकनन्दा के किनारे गंगाघाट में पहले एक नागकुण्ड हुआ करता था तथा यह मन्दिर वहीं स्थित था परन्तु बाढ़ में यह मन्दिर बह जाने के कारण स्थानीय नागरिकों द्वारा नवीन श्रीनगर में इस स्थान पर मन्दिर तथा मूर्तियों की प्रतिष्ठा की गई।
स्कन्दपुराण केदारखण्ड में उल्लेख है कि :

"नागतीर्थे नर: स्नात्वा शिवसङी भवेद्‌ वुध:। नागेशवर महादेवं पूजयित्वा यधा विधि"


अर्थात्‌ "जहां विष्णु लक्ष्मी के साथ निवास करते हैं (अर्थात्‌ बदरीनाथ मठ) वहां से आधे कोस की दूरी पर गंगा के दक्षिणी तट पर नागेश्वर विराजमान रहते हैं जिनकी स्तुति देवता सदा करते रहते हैं" कहा जाता है कि यहीं पर नागों ने शिव सानिध्य के लिये कठोर तप किया था। मान्यता है कि नागतीर्थ में स्नान करने से पुनर्जन्म नहीं होता तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है।

 

मन्दिर का स्वरूप तथा निर्माण शैली आधुनिक सामान्य मन्दिरों की तरह है। विशाल पीपल के वृक्ष के नीचे स्थित नागेश्वर महादेव के मन्दिर में लगभग १ फीट उंचा पत्थर का शिवलिंग स्थापित है। पुराने मन्दिर के बाढ़ में ध्वस्त होने के बाद संभवतया यह शिवलिंग पुराने मन्दिर से लाकर यहां स्थापित किया गया होगा। मन्दिर में गौरीपुत्र गणेश, ध्यानमग्न भगवान शिव तथा भगवान विष्णु के चतुर्भुजी रूप की प्राचीन मूर्तिया स्थापित हैं। स्थानीय लोगों के लिये यह मन्दिर आस्था का केन्द्र है। प्रत्येक सोमवार के अलावा, सावन के सोमवार, महाशिवरात्रि तथा नागपंचमी को इस मन्दिर में जलाभिषेक करने वाले भक्तों का तांता लगा रहता है।



फोटो गैलरी : नागेश्वर मन्दिर, नागेश्वर गली श्रीनगर

Comments

Leave your comment

Your Name
Email ID
City
Comment
   

Nearest Locations

Success